अगस्तो लोपेज-क्लैरोस ग्लोबल गवर्नेंस फोरम के कार्यकारी निदेशक हैं। वे एक अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्री हैं जिनके पास विश्व बैंक सहित कई अतरराष्ट्रीय संस्थानों में 30 साल तक काम करने का अनुभव है। 2018/2019 के अकादमिक सत्र के दौरान लोपेज विश्व बैंक से छुट्टी पर थे और इस दौरान वे जार्जटाउन विश्वविद्यालय के एडमंड वाल्श स्कूल ऑफ फारेन सर्विस में वरिष्ठ फेलो रहे। इससे पूर्व वे जेनेवा में वर्ल्ड इकनामिक फोरम के ग्लोबल कंपीटीटिवनेस प्रोग्राम के निदेशक और मुख्य अर्थशास्त्री थे। साथ ही वे फोरम के सबसे प्रतिष्ठित प्रकाशन ग्लोबल कपीटीटिवनेस रिपोर्ट के संपादक भी रहे। फोरम में तैनाती से पूर्व उन्होंने कई वर्ष तक लंदन के वित्तीय क्षेत्र में कार्य किया, जहां उनका मुख्य ध्यान उदीयमान बाजारों पर था। 1990 के दशक में वे रूस में आईएमएफ के स्थानीय प्रतिनिधि थे।