इमैनुएल वाज़क्वेज़ विश्व बैंक में शिक्षा, श्रम और विकास अर्थशास्त्र पर काम करने वाले सलाहकार हैं । वे अर्जेंटीना में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ ला प्लाटा में सेंटर फॉर डिस्ट्रीब्यूटिव, लेबर एंड सोशल स्टडीज (CEDLAS) में शोधकर्ता के रूप में काम करते हैं । वाज़क्वेज़ ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ ला प्लाटा से अर्थशास्त्र में पीएचडी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, लॉस एंजिल्स (UCLA) से अर्थशास्त्र में एम.ए. और अर्जेंटीना में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ ला प्लाटा से अर्थशास्त्र में बी.ए. की डिग्री प्राप्त की है ।