गेराल्ड ओलिवर भारत में कार्यरत वर्ल्ड बैंक के दो लीड ट्रांसपोर्ट स्पेशलिस्ट में शामिल हैं| गेराल्ड का ध्यान शहरी परिवहन को बेहतर करने वाली विकासशील समाधानों, मल्टी मॉडल परिवहन के ज़रिए टिकाऊ आर्थिक विकास, ग्रामीण इलाकों से संपर्क और भारत की ज़रूरतों के मुताबिक सुरक्षित परिवहन व्यवस्था पर केंद्रित है| उन्होंने बैंक के ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट को लेकर सामुदायिक अभ्यास का नेतृत्व किया है| भारत से पहले वे सिंगापुर में वर्ल्ड बैंक हब में क्लस्टर लीडर थे| 2010 से जून, 2018 के बीच वर्ल्ड बैंक के लीडर के तौर पर उन्होंने चीन में मेट्रो और हाईस्पीड रेल परियोजना के विकास में मदद की है| 1995 से 2010 के बीच वे यूरोप और मध्य एशिया में वर्ल्ड के कारोबार और परिवहन संबंधी प्रोजेक्ट्स से जुड़े हुए थे| वे सिविल इंजीनियर के साथ-साथ चार्टर्ड फ़ाइनेंशियल एनालिस्ट भी हैं|