मिताली  निकोरे

मिताली निकोरे

सलाहकार

मिताली निकोरे विश्व बैंक में परिवहन ग्लोबल प्रैक्टिस में सलाहकार हैं। वह एक अर्थशास्त्री हैं और वह दक्षिण एशिया में समावेशी, सतत शहरी आवाजाही, क्षेत्रीय संपर्क एवं बहुविध परिवहन पर समाधान प्रस्तुत करने पर ध्यान केंद्रित करती हैं। मिताली लिंग-उत्तरदायी शहरी आवाजाही और सार्वजनिक स्थल को सक्षम करने पर विश्व बैंक के टूलकिट की मुख्य लेखिका हैं। मिताली पूर्वी दक्षिण एशिया में रेलवे, अंतरदेशीय जलमार्गों और व्यापार सुगमता पर कई विश्लेषणात्मक अध्ययनों में भी योगदान दे रही हैं।