रविकुमार  जोसेफ

रविकुमार जोसेफ

सीनियर वाटर एंड सेनिटेशन स्पेशलिस्ट

रविकुमार जोसेफ, एक एनवायरामेंटल इंजीनियर हैं, जो 2008 से वर्ल्ड बैंक के साथ काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सफ़ाई के लिए नेटवर्क स्थापित करने, इस्तेमाल किए पानी को दोबारा इस्तेमाल करने लायक बनाने और शहरी साफ़-सफ़ाई की व्यवस्था को टिकाऊ बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है। रविकुमार भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश एवं मालदीव में शहरी साफ़-सफ़ाई के कार्यक्रमों का हिस्सा रह चुके हैं। वे दक्षिण एशिया में इन मुद्दों पर काम कर रही सिटीवाइड इन्क्लूसिव सैनिटेशन (सीडब्ल्यूआईएस) और वाटर इन सरर्कुलर इकॉनामी (डब्ल्यूआईसीईआर) की टीम में शामिल हैं।