सौम्या कपूर मेहता सामाजिक स्थिरता और समावेशन (एसएसआई) से जुड़े वैश्विक अभ्यास के साथ एक वरिष्ठ सामाजिक विशेषज्ञ हैं, और इंडिया जेंडर एंड इंक्लूजन प्लेटफॉर्म का सह-नेतृत्व करती हैं. उन्हें जेंडर से जुड़े मुद्दों, गरीबी उन्मूलन से जुड़ी नीतियों और समावेशी समाज स्थापित करने से जुड़ी चुनौतियों पर काम करने में रुचि और अनुभव है. वह विश्व बैंक से जुड़ी कई प्रमुख रपटों पर काम कर चुकी हैं और उन्हें दो किताबों को लिखने का श्रेय हासिल है. विश्व बैंक से जुड़ने से पहले वह यूनिसेफ, भारत सरकार, द सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च और सेल्फ इंप्लॉयड विमेंस एसोसिएशन (सेवा) के साथ काम कर चुकी हैं और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के जॉन एफ. केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट की विजिटिंग फेलो भी रह चुकी हैं. उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की है.