सुरभि गोयल एक वरिष्ठ ऊर्जा विशेषज्ञ हैं जो पिछले एक दशक से भारत में विश्व बैंक के एनर्जी एंड एग्जीक्यूटिव्स ग्लोबल प्रैक्टिस के साथ काम कर रही हैं। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में जितनी भी नई विघटनकारी प्रौद्योगिकियां विकसित हो रही हैं, सुरभि इन प्रौद्योगिकियों से जुड़े विश्व बैंक के काम का नेतृत्व कर रही हैं। उनकी गिनती 'नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में एशिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं' में होती है। ऐसी कुछ परियोजनाओं/प्रौद्योगिकियों में बड़े पैमाने पर ग्रिड से जुड़ी सौर परियोजनाएं शामिल हैं: ज़मीन पर लगाए गए सोलर पैनल नेटवर्क, फ्लोटिंग सोलर, सौर-पवन हाइब्रिड, बर्फीले क्षेत्रों में लगाए गए सोलर पैनल, परिवर्तनीय नवीकरणीय ऊर्जा के संदर्भ में जलविद्युत का एक टिकाऊ ऊर्जा संसाधन के रूप में विकास, स्वच्छ ऊर्जा स्रोत के रूप में ताप विद्युत संयंत्रों का कायाकल्प, और हाल ही हरित हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी। उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में एमए किया है। वह पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली में विश्वास करती हैं। उन्हें जैविक खेती और नई जगहों पर घूमना काफ़ी पसंद है।