Published on Data Blog

उनकी वाणी में बोलना – “विश्व बैंक समूह के वित्त” बहुभाषी हो गया है

Image

हमारी दुनिया आँकड़ों की बढ़ती हुई मात्रा से भरी हुई है, परन्तु संभावित दर्शकों के लिए ये आँकड़े कम उपयोगी होते हैं जिसका सबसे स्वाभाभिक कारण है - आँकड़े उनकी भाषा ही नहीं बोलते हैं।

यह बात वर्ल्ड बैंक ग्रुप फ़ायनेन्सेस वेबसाइट पर उपबलब्ध आँकड़ों के लिए सच रही है जो तब से ही अंग्रेजी 'बोलती चली आ रही' है जब से इसका शुभारम्भ किया गया था। जी हाँ, हमको यह पहले कर लेना चाहिए था परन्तु वेबसाइट, और इसके संबंधित खुले डेटासेट, अब 5 नई अतिरिक्त भाषाओं में उपलब्ध हैं - चीनी, फ्रांसीसी, हिन्दी, रूसी और स्पेनीमोबाइल एप कुछ समय से 9 भाषाओं में उपलब्ध रही है (अरबी, चीनी, अंग्रेजी, फ्रांसीसी, हिंदी, इंडोनेशियाई बहासा, पुर्तगाली, रूसी और स्पेनी) और वेबसाइट की नई रिलीज़, खुले वित्तीय आँकड़ों के उपयोग और प्रसार में नए दर्शकों और समुदायों को सम्मिलित करने की, कार्यक्रम की खोज के साथ संगत में है।

जब कुछ वर्ष पहले हमने शुभारम्भ किया था, तब कार्यक्रम के अधिकांश दर्शक अपेक्षित चेहरे थे – जो अन्य खुले आँकड़ों/ पारदर्शिता के पेशेवर, ' उत्तरी दुनिया के' सीएसओ और पत्रकार, और पश्चिमी दुनिया में स्थित शैक्षणिक संस्थान थे। संख्याएँ बहुत पक्की थीं - साइट के तीन चौथाई से अधिक दर्शक उत्तरी अमरीका और यूरोप से थे, अधिकांश सामाजिक मीडिया गतिविधि एक ही भौगोलिक क्षेत्र उत्पन्न होती थी, और साइट की इंटरैक्टिव सामाजिक धारा पर सबसे सक्रिय योगदानकर्ता ऐसे लोग प्रतीत होते थे जिनको हम जानते थे (एक तरह से!)। बाकी बातों से अलग रखकर देखने पर, संख्याएँ खराब नहीं थीं। फिर भी वे संख्याएँ ऐसे दर्शकों के केवल एक खंड को दर्शाती थीं जिन तक हम पहुँचना चाहते थे – वास्तव में प्रासंगिक होने के लिए, हमें बुलबुले को फोड़कर बाहर आने के लिए और खुले वित्तीय आँकड़ों को ऐसी वास्तविकता के पास ले जाने के लिए जल्दी से कोई रास्ता ढूँढने की आवश्यकता थी – जो कि वहाँ है जहाँ बैंक की परियोजनाएँ हैं और जो कि वहाँ है जहाँ आँकड़े बहुत संवेदनशील अन्तर ला सकते हैं।

ऑफ़लाइन दुनिया वहाँ थी जहाँ हमने प्रारम्भ किया था। मीडिया के लिए आँकड़ा साक्षरता कार्यशालाएँ, नवाचार सप्ताह, सीएसओ के साथ विचार-उत्पादन सत्र, बैंक के देश के कार्यालयों की सहायता से सरकारी अधिकारियों, छात्रों, पत्रकारों, निजी क्षेत्र, और परियोजना भागीदारों पर लक्षित रोड शो, और खुली आँकड़ा कार्यशालाएँ जब कभी भी और जहाँ कहीं भी संभव हो, इसने बात को अधिक व्यापक दर्शकों तक पहुँचाने में हमारी सहायता की। यही काम खुले आँकड़े समुदाय में असंख्य भागीदारों और समर्थकों के काम ने किया जिन्होंने हमारे काम को अपने दर्शकों के साथ उदारतापूर्वक साझा किया। ऑफ़लाइन थीम हमारे वर्तमान खुले आँकड़ों की माँग के शोध कार्य के साथ जारी रही है जिसके माध्यम से हम वास्तविक दुनिया में खुले वित्तीय आँकड़ों की प्रासंगिकता और उपयोग के बारे में प्रश्नों का बेहतर उत्तर देने का प्रयास कर रहे हैं। जिन लोगों तक आप पहुँचना चाहते हैं, उनके साथ सीधे काम करने जैसी अच्छी बात एकदम कुछ नहीं है परन्तु वहाँ पर यह केवल इतना ही है जितना आप कर सकते हैं (या आपको करना चाहिए)। आपको अपने दर्शकों तक पहुंचने के लिए अंततः कोई ऑनलाइन रास्ता ढूँढना ही है!

अंग्रेजी भाषा से परे सोचना बाहर निकलने का एक रास्ता रहा है। हमने अपना पहला प्रचार वीडियो छह भाषाओं में बनाया (चीनी संस्करण सबसे अधिक सफल रहा! - दूसरी भाषाओं में अरबी, फ्रांसीसी, पुर्तगाली, रूसी, और स्पेनी सम्मिलित थीं) परन्तु बहुत बड़ी सफलता मिली मोबाइल एप को 9 भाषाओं में जारी करने पर। परिणाम पर्याप्त रूप से तत्काल मिले थे – एकदम पहली बार, एप के सबसे अधिक संख्या में डाउनलोड के साथ, महाद्वीप के रूप में एशिया उत्तरी अमरीका से आगे निकल गया, और हमने दूसरे क्षेत्रों से लगातार बेहतर हो रहे डाउनलोडों को देखा है।

इसलिए हम प्रचंड प्रत्याशा के साथ वेबसाइट के बहुभाषी संस्करण का शुभारम्भ कर रहे हैं। यह बहुत सरल नहीं रहा है - निर्देश के पाठ और नेविगेशन का अनुवाद करना पर्याप्त कठिन है, परन्तु स्वयं आँकड़ों का ही कई भाषाओं में प्रतिपादन करना विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण रहा है। हम अभी तक इसे एकदम 100% सही नहीं कर पाए हैं परन्तु हम उस लक्ष्य तक पहुँच रहे हैं (और वास्तव में हमें और भाषाओं को जोड़ने की आवश्यकता है, संभवत: अरबी के साथ प्रारम्भ करते हुए)। यह देखना रुचिकर होगा कि क्या वही डेटासेट विभिन्न भाषाओं में समान रूप से लोकप्रिय हैं, विभिन्न दर्शक समूह किस तरह के कल्पनाकरण और फिल्टर बनाते हैं, सामाजिक मीडिया पर स्थानीय भाषाओं में प्रभाव, और वास्तव में यह भी कि लोग आँकड़ों को बैंक की परियोजनाओं पर कैसे लागू करते हैं - या तो उनकी निगरानी करने के लिए या इस बारे में वार्तालापों में भाग लेने के लिए कि बैंक की परियोजनाओं में कौन सी बात काम करती है और कौन सी बात काम नहीं करती है और बैंकों को उसके बाद कहाँ निवेश करना चाहिए।

हमें शुभकामनाएँ दीजिए जैसे-जैसे हम नए दर्शकों तक पहुँचने और अपने आँकड़ों को ऐसे हिसाब से प्रासंगिक और सार्थक बनाने के लिए प्रयास करना जारी रखते हैं, जो उनकी समझ में भी आए, न कि केवल हमारी ही समझ में आए। भाषा समाधान का केवल एक भाग है - स्वयं आँकड़ों को बहुत अधिक सहज और सार्थक बनाने के लिए हमें बहुत कुछ करने की आवश्यकता है - परन्तु यह एक प्रारम्भ है। हमें बताइए कि आपने और क्या आज़माया है या जिसके बारे में आप चाहेंगे कि हम विचार करें।

आपकी रुचि यह जानने में भी हो सकती है कि data.worldbank.org पर 24 देशों के पृष्ठ अब 17 स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध हैं। देशों के पृष्ठों, जिनमें वर्ल्ड ग्रुप बैंक फ़ायनेन्सेस से आँकड़े सम्मिलित हैं, में सम्मिलित हैं: अल्बेनिया, अंगोला, ब्राजील, बल्गारिया, कंबोडिया, केप वर्डे, जर्मनी, गिनी बिसाऊ, भारत, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया, मैसिडोनिया, मंगोलिया, मोजाम्बिक, पोलैंड, रोमेनिया, रूसी संघ, साओ टोम और प्रिंसिपे, थाइलैंड, तुर्की, यूक्रेन, उज्बेकिस्तान और वियतनाम

हमारी ब्लॉग श्रृंखला में आगे आने वाला है - कार्यक्रम आँकड़ों के वैज्ञानिकों को संलग्न करने में कैसा काम कर रहा है, हमारे मोबाइल एप पर एक अद्यतन, और अलग से, क्या वर्ल्ड बैंक खुले आँकड़ों के निजी क्षेत्र में उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए और कुछ कर सकता है?

ऐसे लोगों के लिए जो WBGF में नए हैं, वर्ल्ड बैंक ग्रुप फ़ायनेन्सेस आईबीआरडी, आईडीए, और आईएफसी खुले वित्तीय आँकड़ों के लिए ऑनलाइन पहुँच का बिंदु है। वेबसाइट में ऐसी डेटासेट सुविधाएँ हैं जो ऋणों, अनुबंधों, ट्रस्ट फंडों, निवेशों, और वित्तीय कथनों को कवर करती हैं। एक संबंधित मोबाइल एप, जो आपको परिचालनीय और वित्तीय आँकड़ों के बारे में नौ भाषाओं में और अधिक सरलता से हमसे "बात करने" की अनुमति देता है, एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन और टैबलेट के उपयोगकर्ताओं, के द्वारा डाउनलोड करने के लिए क्रमशः गूगल स्टोर और आईट्यून्स स्टोर पर उपलब्ध है। बैंक के खुले वित्तीय आँकड़ों के बारे में वार्तालाप में सम्मिलित होने लगे और निरत रहने के लिए ट्विटर पर हमारा अनुसरण करें।

WB के सभी खुले आँकड़ों तक पहुँचने के लिए, कृपया बैंक की अधिक विशाल खुले आँकड़ों की साइट पर आँकड़ों की सूची को देखें।


Authors

Prasanna Lal Das

Lead Knowledge Management Officer, Trade & Competitiveness

Join the Conversation

The content of this field is kept private and will not be shown publicly
Remaining characters: 1000