दीपिका आनंद नई दिल्ली, भारत में एक संचालन अधिकारी के तौर पर विश्व बैंक के स्वास्थ्य, पोषण और जनसंख्या वैश्विक अभ्यास का नेतृत्व करती हैं। उन्होंने पीएचडी किया है और उन्हें विकास क्षेत्र में काम करने का 10 साल का अनुभव है, जहां उन्होंने विशेष रूप से पोषण (कुपोषण, अतिपोषण और खाद्य संवर्द्धन शामिल हैं), भोजन प्रणाली और मोटापे और बच्चों में शुरुआती विकास जैसी समस्याओं से इनके संबंध और स्वास्थ्य प्रणाली के सुदृढ़ीकरण जैसे मुद्दों पर काम किया है। उनके द्वारा लिखे हुए कई रिसर्च पेपर पीयर रिव्यूड जर्नलों में प्रकाशित हुए हैं और उन्होंने स्वास्थ्य, पोषण और जनसंख्या से जुड़े कई प्रकाशनों और विश्व बैंक की रिपोर्टों में सह-लेखन किया है।