दीपिका चौधरी हेल्थ, न्यूट्रीशिएन और पॉपुलेशन की सीनियर स्पेशलिस्ट हैं. वर्ल्ड बैंक की भारत, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश में पोषण संबंधी कार्य़क्रम, एडवाइजरी और विश्लेषणात्क ज़िमेदारी इनके पास है। हाल ही में इन्होंने यमन के स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम को तकनीकी और क्रियान्वन स्तर पर सहयोग उपलब्ध कराया है। इनके पास, मातृत्व और शिशु पोषण के अलावा दक्षिण एशिया में स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीकी और प्रबंधकीय स्तर पर काम करने का 20 साल से ज़्यादा का अनुभव है। वर्ल्ड बैंक से पहले दीपिका न्यूट्रीशिएन इंटरनेशनल, एशिया की डिप्टी रीजनल डायरेक्टर रह चुकी हैं। इस भूमिका में वे दक्षिण एशियाई देशों की सरकारों के साथ मिलकर पोषण और स्वास्थ्य कार्यक्रमों के विकास और सेवा आपूर्ति कार्यक्रमों का नेतृत्व कर रही थीं। दीपिका यूनिसेफ़ और केयर इंडिया में न्यूट्रिशिएन स्पेशलिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं। उन्होंने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली से पब्लिक हेल्थ न्यूट्रीशिएन में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है और कई प्रकाशनों में उनके आलेख छप चुके हैं।