चीनी नागरिक गुआंग्झे चेन वर्ल्ड बैंक में दक्षिण एशियाई क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के क्षेत्रीय निदेशक हैं. वे अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका में ऊर्जा, परिवहन और डिज़िटल विकास से जुड़ी योजनाओं और वित्तीय कार्यक्रमों को ना केवल तैयार कराने वाली टीम बल्कि उसे लागू कराने वाली टीम का भी नेतृत्व करते हैं. उनके क्षेत्रीय विभाग के अधीन करीब 18 अरब डॉलर की 62 परियोजनाओं पर काम चल रहा है I
इससे पहले चेन नवंबर 2018 से जून 2020 तक वर्ल्ड बैंक के परिवहन क्षेत्र के ग्लोबल डायरेक्टर थे. वे अक्टूबर 2016 से अक्टूबर 2018 तक वर्ल्ड बैंक के जल से जुड़े कार्यक्रमों के सीनियर डायरेक्टर भी थे. इससे पहले उन्होंने इथोपिया के अदीस अबाबा में वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है और बाद में उन्होंने प्रिटोरिया में रहते हुए दक्षिणी अफ्रीका के लिए यानी, बोत्सवाना, लेसोथो, नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका, स्वाज़ीलैंड, जाम्बिया और जिम्बाब्वे में काम किया. उन्होंने वर्ल्ड बैंक में एक टास्क टीम लीडर और फिर परिवहन क्षेत्र में सेक्टर मैनेजर के रूप में शुरुआत की, इसके बाद शहरी, जल और आपदा जोख़िम प्रबंधन में एक सेक्टर मैनेजर के रूप में कार्य किया. अर्थशास्त्री चेन को वर्ल्ड बैंक समूह और एशियाई विकास बैंक के साथ सतत विकास, बुनियादी ढांचे के वित्त और प्रबंधन के क्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों का अंतरराष्ट्रीय अनुभव है. चेन ने अमेरिकी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री ली है और चीन के सन यात सेन यूनिवर्सिटी, ग्वांगझू से अर्थशास्त्र में बीए की डिग्री ली है I