हेलेना डिल वाशिंगटन डीसी स्थित विश्व बैंक ट्रेजरी में परामर्शदाता हैं। वह वित्त विशेषज्ञों की उस टीम का हिस्सा हैं जो देशों को सतत वित्त के लिए परामर्श देने के साथ-साथ विकास एवं वित्त, आपदा एवं कमोडिटी जोखिम के प्रबंधन के लिए वित्त जुटाने में ग्राहकों की मदद के लिए वित्तीय समाधानों को डिजाइन एवं कार्यान्वयन करती है।
विश्व बैंक में आने से पहले सुश्री डिल ब्राजील की संघीय सरकार में सरकारी अधिकारी के रूप मैं विभिन्न तकनीकी और प्रबंधकीय पदों पर काम कर चुकी हैं। ब्राजील की राष्ट्रीय ट्रेजरी में प्रबंधक के रूप में, वह एमडीबी और अन्य बैंकों के साथ उपराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा किये गये ऋण समझौतों में मोलभाव और स्वीकृति के लिए और सेवरन गारंटी आवंटित करने के लिए जिम्मेदार थीं। उन्होंने विविध क्षेत्रों (पर्यटन, वन, ऊर्जा, राष्ट्रीय उद्यान, तेल एवं गैस, हवाईअड्डा) में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को संरचना बनाकर, सरकारी स्वामित्व के उपक्रमों के निजीकरण को डिजाइन करके, और वित्तीय बाजारों एवं अन्य उद्योगों (ऊर्जा, जल, उड्डयन, पर्यटन) के नियामक नीतिगत सुधारों पर परामर्श देकर रिपब्लिक की प्रेसिडेंसी और वित्त मंत्रालय में सार्वजनिक-निजी साझीदारी में परामर्शदाता के रूप में काम किया है।
सुश्री डिल ने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय ने सार्जनिक नीति में परास्नातक डिग्री ब्राजील में फेडरल युनिवर्सिटी ऑफ पराना से विकास अर्थशास्त्र में परास्नातक डिग्री हासिल की है।