रिजो  एम. जॉन

रिजो एम. जॉन

सलाहकार

रिजो एम. जॉन वर्ल्ड बैंक के लिए सलाहकार हैं। उन्होंने टैक्स के जरिए तंबाकू, शराब और मीठे पेय पदार्थों के उपभोग को नियंत्रित करने संबंधी उपायों पर शोध किया है, जो कई अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुका है। उनका यह शोध विशेष रूप से निम्न और माध्यम आय वाले देशों पर टैक्स नीतियों के माध्यम से इन उत्पादों के प्रसार को नियंत्रित करने पर आधारित है। उनके काम ने दुनिया भर में स्वास्थ्य कर और विनियामक नीतियों के निर्माण में अहम योगदान दिया है।

डॉ. जॉन स्वतंत्र शोध और तकनीकी सलाहकार के रूप में विश्व बैंक, विश्व स्वास्थ्य संगठन, एशिया विकास बैंक, कैम्पेन फॉर टोबैको-फ्री किड्स और जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी जैसी कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ काम करते हैं। वर्तमान में वह कोच्चि स्थित राजगिरी कॉलेज ऑफ सोशल साइंसेज़ में अर्थशास्त्र के सहायक प्रोफेसर और भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड में बतौर गेस्ट फैकल्टी कार्यरत हैं। इससे पहले वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर में अर्थशास्त्र के सहायक प्रोफेसर रह चुके हैं।