सिमी मिश्रा विकास क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों पर दो दशकों से भी ज्यादा का अनुभव रखती हैं। वह एक बिहेवियर चेंज कम्युनिकेशंस स्पेशलिस्ट हैं । वह इस बात में गहन रुचि रखती हैं कि वे ऐसी कौन सी चीज़ें हैं जो लोगों को प्रभावित करती है । इसके ज़रिए, वह लोगों की इच्छाओं के मुताबिक संरचनाएं तैयार करने और उसके पक्ष में प्रभावी तर्क जुटाने में संस्थाओं की मदद करती हैं ताकि लक्षित समुदाय के व्यवहार में अपेक्षित बदलाव लाया जा सके, जो लोगों के लिए लाभकारी और दीर्घकालिक भी हो । बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स (परास्नातक) की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सात साल तक मार्केटिंग कम्युनिकेशंस और सोशल कम्युनिकेशंस के क्षेत्र में काम किया, और उसके बाद वह एक स्वतंत्र सलाहकार के रूप में विश्व बैंक के साथ जुड़ गईं ।