सुमिला   गुलयानी

सुमिला गुलयानी

Program Leader, Infrastucture and Sustainable Development, India, World Bank

सुमिला गुलयानी वर्तमान में भारत में बुनियादी ढांचे और सतत विकास के लिए विश्व बैंक की कार्यक्रम लीडर हैं। इस भूमिका में, वह सात कार्यक्षेत्रों- जल, ऊर्जा, परिवहन, पर्यावरण, कृषि, शहरी और सामाजिक विकास में बैंक के काम का समन्वय करती हैं। इन क्षेत्रों में कुल 80 परियोजनाओं में लगभग 23 बिलियन डॉलर का निवेश पोर्टफोलियो है।

इससे पहले वह शहरी विकास रणनीति और एनालिटिक्स के लिए ग्लोबल लीड थीं। 2012-2014 के दौरान, उन्होंने यूरोप और मध्य एशिया में जल एवं शहरी विकास के लिए प्रबंधक के रूप में कार्य किया और 21 ग्राहक देशों में 4 बिलियन डॉलर के पोर्टफोलियो को संभालती थीं। 2008-2011 के दौरान, वह केन्या में रहती थीं और 6 अफ्रीकी देशों में बुनियादी ढांचे और शहरी परियोजनाओं पर काम करती रहीं। 2005-2007 के दौरान, गुलियानी न्यूयॉर्क में कोलंबिया विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थीं और इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड पॉवर्टी ऐक्शन लैब (आई-पीएएल) के संस्थापक निदेशक के रूप में भी काम किया।

गुलियानी ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से आर्थिक विकास और शहरी नियोजन में पीएचडी की है और वास्तुकला में स्नातक हैं। वह इनोवेटिंग विद इंफ्रास्ट्रक्चर पुस्तक और शहरी विकास, पानी, बिजली, परिवहन और मलिन बस्तियों पर कई लेखों की लेखिका हैं।