श्याम श्रीनिवासन कई क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले युवा प्रोफ़ेशनल हैं| वे फ़िलहाल ट्रांसपोर्ट ग्लोबल प्रैक्टिस से जुड़े हैं, जो दक्षिण एशिया में शहरी परिवहन और स्कूलों को ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है| इससे पहले वे एजुकेशन ग्लोबल प्रैक्टिस के साथ प्राथमिक तौर पर पश्चिम अफ्रीका के फ्रैंकोफ़ोन में काम कर चुके हैं| वर्ल्ड बैंक से जुड़ने से पहले श्याम सिंगापुर सरकार के 2012 से 2020 तक प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं, जहां उनकी विशेषज्ञता शिक्षा और परिवहन नीतियां रही हैं|
श्याम ने अपने करियर की शुरुआत शिक्षक के तौर पर की थी, फिर व एजुकेशन पॉलिसी अधिकारी बने| इसके बाद मलेशियाई सीमा पर बन रहे रेल प्रोजेक्टस की पॉलिसी टीम का नेतृत्व किया| श्याम ने ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी से फीजिक्स में डिग्री हासिल की है जबकि कोलंबिया यूनिवर्सिटी से उन्होंने अप्लाइड फीजिक्स में मास्टर्स किया है|