श्यामासीस दास दास

श्यामासीस दास दास

कंसलटेंट, वर्ल्ड बैंक

श्यामासीस दास पिछले डेढ़ साल से वर्ल्ड बैंक के कंसलटेंट हैं| वे भारत में इलेक्ट्रिक वाहने के इस्तेमाल को लेकर जुड़े कई पहलों को लागू करने में संस्था की मदद कर चुके हैं| वे ऊर्जा संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर पिछले 13 सालों से काम कर रहे हैं

मौजूदा समय में उनका काम इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल और उसमें ऊर्जा का इस्तेमाल से संबंधित है| इससे पहले वे दुनिया के नामचीन कंसलटिंग फर्म्स और अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी एवं थिंक टैंक के साथ काम कर चुके हैं| इन्होंने अब तक 15 किताबें भी लिखी हैं, जिनमें भारत में सार्वजनिक तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग व्यवस्था को लागू करने वाली पहली हैंडबुक भी शामिल है| इसे भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और नीति ने ना केवल मान्यता दी बल्कि लागू भी किया है

श्यामासीस को विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय फोरम पर इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जाता रहा है| हाल ही में उन्हें, इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी के सेमिनार में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था| साफ़ एवं स्वच्छ ऊर्जा को लेकर मंत्री स्तर की नीतिगत रिपोर्ट में कांट्रीब्यूट करने वाले वे इकलौते भारतीय हैं|